हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के 161 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। ये वैकेंसी 10वीं पास वालों के लिए है। अप्लाय करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी से आईटीआई का सर्टिफिकेट अनिवार्य हैं। इन पदों के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस 28 जनवरी से शुरू हो चुका है, जिन पर इच्छुक उम्मीदवार अप्लाय करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
एलिजिबिलिटी
मेट (माइंस),ब्लास्टर (माइंस) पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। जबकि अन्य पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 28 जनवरी को 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।